कामिनी अब चुपचाप बैठी हुई थी अब शाम हो चुकी थी खाने पीने का सिलसिला शुरू हो चुका था तभी उसे फिर वही महिला दिखी जो कामिनी को बहुत गौर से देख रहीं थीं
धीरे धीरे कामिनी उठने लगी तभी गीता ने कामिनी से कहा आओ भाभी मैं तुम्हें घुमा दूँ लेकिन चाची से पूछना पड़ेगा सारे काम उनकी ही मर्जी से होते हैं वे अगर हाँ कहती हैं तो हाँ अगर वे ना कह दें तो ना
अब गीता शांता से पूछती है कि चाची क्या भाभी को मैं थोड़ी देर घुमा लाऊँ
बहुत परेशान हो गई है भाभी
अच्छा चलो आप पंडित जी के पास चलो वे आपको बुला रहे हैं शायद कुछ दान दक्षिणा बाकी है और शांता पंडित जी के पास चली है
तभी गीता कामिनी से कहती है कि भाभी चलो तुम्हें कुछ दिखाती हू बाग है यहां मोर वाले
यहां मोर बहुत आते हैं अब शाम हो गई है जल्दी से देख लो यहा बार बार आने को नहीं मिलेगा अभी चाची पंडित जी से बात कर रहीं हैं पंडित जी बहुत बातूनी हैं
क्रमशः

टिप्पणी करे