दीपेन्द्र को देखकर वो लड़की बहुत डर चुकी थी लेकिन छिपी हुई थी और दीपेन्द्र को दूर से देख रहीं थीं
थोड़ी देर के बाद दीपेन्द्र बिल्कुल शिथिल हो चुका था और दीपेन्द्र अपना सिर पकड़ कर बैठ गया और एक तरह लुढ़क गया
थोड़ी देर मे दीपेन्द्र बेहोश हो चुका था
उसका शरीर अब बेसुध पड़ा था
अब दीपेन्द्र को बेहोश देखकर वो लड़की धीरे से उठी और दीपेन्द्र के पास जाने लगी लेकिन उसे डर था कि दीपेन्द्र फिर से ना उठ जाए क्योंकि वो जान चुकी थी कि दीपेन्द्र एक मानसिक रोगी था लेकिन उसने हिम्मत की और एक पेंड कि ओट से दीपेन्द्र को देखने लगी
दीपेन्द्र हिल भी नहीं रहा था लड़की दीपेन्द्र को छोडकर जाने लगी लेकिन उसकी इंसानियत उसे रोक रहीं थीं
क्रमशः

टिप्पणी करे