बेबसी की मारी भाग 276

अर्जुन नीलू को देखते ही रहते हैं कि नीलू और भी सुन्दर हो चुकी थी जयश्री घुटनों के बल खिसकने लगी थी वो बार बार अर्जुन को देख रहीं थीं लेकिन उनके पास नहीं आ रही थी

अर्जुन कह्ते है कि मैं तुम्हें लेने आया हू नीलू सोंच रहीं थीं कि जरूर कोई बात होगी और वो जान भी जाती है कि ये एक स्वार्थ व्यक्ति है

ये ऐसे नहीं आया है जरूर इसका कोई काम होगा

नीलू कहती हैं कि मुझे क्यों लेने आए हों तुम

मुझे तो घर से निकाल दिया था त्याग दिया था तुमनें अब क्या हुआ जो लेने आए हों साफ़ साफ कहो क्या बात है

जयश्री नीलू की गोद मे आ गई थी नीलू ये सोंच कर बहुत घबरा रहीं थीं कि फिर इनके साथ जाना पड़ेगा क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें