
भाभी कामिनी को वीर सिंह का पत्र वापस कर देती है वीर सिंह पत्र मे बहुत प्यारी प्यारी और बहुत लुभावनी बातें लिखते हैं उनके पत्रों से कामिनी को लगा कि वीर सिंह उसके लिए पागल हो गए कामिनी को लगता है कि वीर सिंह के बारे में कोई कुछ भी कहेगा वो कभी विश्वास नहीं करेगी
वो सारी महिलाये झूठी है जो वीर सिंह के बारे में कुछ अजीबोगरीब बातें कर रहीं थीं
वीर सिंह तो उसके पति है जो उसे जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं
कामिनी भी वीर सिंह को पत्र लिखकर देती है और पत्रों का सिलसिला चल जाता है
अब तो एक पत्र पिता जी के पास आता है उसमे लिखा है कि वीर सिंह कामिनी को लेने आ रहे हैं
अब माता जी नाराज होती है कहती हैं कि अभी 15 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं हमारी बिटिया को मायके मे और लेने आ गए
पत्र मे उत्तर दे दो की हम अभी नहीं भेजेंगे कामिनी को हमारी एक ही तो बेटी है अभी तो हमारा जी नहीं भरा है और ना अभी उसका जी भरा ये कौन सी बात हुई क्रमशः
टिप्पणी करे