
नीलू जानती थी कि अर्जुन को कोई बहुत बड़ा काम आ पड़ा है वर्ना वो उसे और जयश्री को इतनी प्यार भरी निगाहों से ना देखते
जयश्री अर्जुन से डर रहीं थीं वो अर्जुन के पास नहीं जा रहीं थीं परंतु अर्जुन ने जबरदस्ती जयश्री को गोद मे उठा लिया तो वो रोने लगी जब नीलू की बेटी रोने लगी तो नीलू ने वापस अपनी बेटी को अर्जुन की गोद से ले लिया और बोली कि तुम्हें पहचानती नहीं अभी
मौसी स्कूल गई हैं अभी आती होंगी लो तुम चाय पीओ मैं समोसा लेकर आती हू और अपनी बेटी को गोद ने उठा कर समोसा लेने चली जाती है तभी नीलू के छोटे छोटे बच्चे आ जाते हैं वे नीलू से ट्यूशन पढ़ने आते थे और जयश्री के साथ खेलते भी थे
अर्जुन को देखकर बच्चे पूछने लगे कि दोनों कहां गई तभी नीलू समोसा लेकर आ जाती है और अर्जुन को निकाल कर प्लेट मे देती है और चाय भी बना देती है क्रमशः
टिप्पणी करे