आहत भाग 196

और वो लड़की दीपेन्द्र से कुछ दूर पर खड़ी हो गई उसने एक बड़े से पत्ते मे पानी लेकर दीपेन्द्र के मुह के ऊपर छिड़क दिया और तब भी दीपेन्द्र को होश नहीं आया तो उसने पानी फिर से भर् कर दीपेन्द्र के चेहरे पर छिड़का लेकिन अब भी सफलता हाथ लगी

अब वो लड़की परेशान हो गई उसे लगा कि कहीं ये मर तो नहीं गया उसने अपना हाथ दीपेन्द्र की नाक के पास रखा लेकिन दीपेन्द्र कि साँस चल रही थी उसके सीने मे कान लगा कर सुना तो उसकी धड़कन भी चल रहीं थीं लेकिन दीपेन्द्र को होश नहीं था वो लड़की अब दीपेन्द्र के पास ही बैठ गई और बड़े से पत्ते से उस पर हवा करने लगी

थोड़ी देर में दीपेन्द्र ने आंखे खोल दी और हड़बड़ाहट से उस लड़की से बोला कि तुम्हें मुझसे कोई नुकसान तो नहीं हुआ सच बताना

लड़की ने कहा कि तुम ठीक हो ना

क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें