देव दासी भाग 574

वो मंदिर की ओर जा रही थी और देवी की मूर्ति को देखकर भावुक हो चली थी वहां पर कोई नहीं था उसके सिर का पल्लू गिर गया था उसके सिर के बाल उसके माथे पर छा गए थे वो माँ का ऐसा भव्य रूप देखकर आश्चर्य चकित हो चुकी थी उसे लगा कि माँ उसे देखकर खुश है

उसने माँ के कमंडल मे से थोड़ा सा जल अपने ऊपर छिड़का और माँ के चरण स्पर्श किए और माँ के आगे आंख बंद किए वो बैठ गई थी तभी वैध जी पुजारी जी को लेकर वहां पर आ रहे थे रोज मंदिर मे पूजा अर्चना होती थी शाम की आरती का समय था

अचानक सुरुचि की आंखे खुल गईं और उसने वैध जी और पुजारी जी को देख लिया और अपना गिरा हुआ पल्लू फिर से सिर पर रख लिया और एक कोने में खड़ी हो गई

क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें