बेबसी की मारी भाग 279

मौसी ने कहा कि इसके पापा इसको लेने आने वाले हैं मैं नहीं जाने दूंगी इसे इसे तुम मत ले जाओ

आज इसे क्यों लेने आए हों लगता है दोनों को मारकर ही तुम्हें शांति मिलेगी मैं अब तुम्हारे साथ इन्हें नहीं जाने दूंगी

नीलू अब तुम अंदर जाओ

अर्जुन नीलू की तरफ देखते हुए कहते हैं कि मौसी मुझे माफ़ कर दो मैंने इनके साथ बहुत गलत किया है

मैं माफी लायक नहीं हू लेकिन मुझे माफ़ कर दो तुम

मुझे इसे ले जाने दो

मौसी कहती हैं कि नहीं मैं अब नहीं ले जाने दूंगी मैं नीलू की दूसरी शादी कर दूंगी और बेटी को अपने पास रख लुंगी

इनकी दुर्दशा अब मैं नहीं सह सकती

नीलू अंदर चली जाती है और जयश्री को भी अपने साथ ले जाती है

क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें