
मौसी ने कहा कि इसके पापा इसको लेने आने वाले हैं मैं नहीं जाने दूंगी इसे इसे तुम मत ले जाओ
आज इसे क्यों लेने आए हों लगता है दोनों को मारकर ही तुम्हें शांति मिलेगी मैं अब तुम्हारे साथ इन्हें नहीं जाने दूंगी
नीलू अब तुम अंदर जाओ
अर्जुन नीलू की तरफ देखते हुए कहते हैं कि मौसी मुझे माफ़ कर दो मैंने इनके साथ बहुत गलत किया है
मैं माफी लायक नहीं हू लेकिन मुझे माफ़ कर दो तुम
मुझे इसे ले जाने दो
मौसी कहती हैं कि नहीं मैं अब नहीं ले जाने दूंगी मैं नीलू की दूसरी शादी कर दूंगी और बेटी को अपने पास रख लुंगी
इनकी दुर्दशा अब मैं नहीं सह सकती
नीलू अंदर चली जाती है और जयश्री को भी अपने साथ ले जाती है
क्रमशः
टिप्पणी करे