देव दासी भाग 575

सुरुचि एक स्थान पर खड़ी हो जाती है वो पुजारी जी को भी पहचान लेती है ये पुजारी वीर सिंह के कुल पुजारी थे ये ही इनकी कुलदेवी की उपासना और धार्मिक कार्य करते थे

वो सुरुचि को देखते हुए थोड़ा सा ठिठक गए और सुरुचि को देखकर बोले शायद तुम्हें कहीं देखा था कहीं

क्या तुम कुछ जानी पहचानी सी नहीं लगती

सुरुचि कुछ नहीं कहती और पुजारी जी को चरण स्पर्श करके वहां से जाने लगती है तभी गीता वहां आ जाती है और कहती है कि तुम यहाँ हो और भाभी तुम्हें खोज रहीं हैं अभी पूजा शुरू नहीं हुई तुम्हें यहां नहीं आना चाहिए ये तो ठाकुरों की कुलदेवी है तुम्हें इनके दर्शन उधर से करने चाहिए

सुरुचि कहती हैं कि मैं कुछ जानती नहीं भूल से यहां चली आई माफी चाहती हूं

गीता कहती हैं कि अभी वीर सिंह की माता जी देख लेंगी तो तुम्हें खरी खोती सुना देंगी सब देख क्या रहीं हो निकलो अब जल्दी से

तुम्हारे कारण मुझे भी चार बाते सुननी पड़ेंगी  क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें