आहत भाग 199

वो बुढ़ा आदमी कहता है कि ये तुम्हारा कौन है तो दीपेन्द्र कुछ नहीं बोलता लेकिन वह लड़की भी चुप रहती है और कहती है कि हम बहुत मुसीबत मे हैं ये मेरा कोई नहीं है और उस बूढे आदमी को सारी बातें बता देती है

बुढ़ा आदमी कहता है कि तुम दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि तुम दोनों सच बोल रहे हों

मैं यहा का पहरेदार हूं

तुम लोग बाहर निकालना चाहते हो तो मैं तुम्हें रास्ता बताता हू

लेकिन किसी को भी वह रास्ता ना बताना

जाओ जाओ जल्दी से यहा से चले जाओ और वह कब्रिस्तान से निकलने का रास्ता दोनों को बता देता है

दीपेन्द्र उस बूढे आदमी को धन्यवाद देता है और दोनों वहां से जाने लगते हैं तभी एक आदमी उन दोनों को रोक लेता है और कहता है कि ये दोनों तस्कर है

ये दोनों मुझे ठीक नहीं लगते चलो मेरे साथ

लेकिन वो आदमी कहता है कि नहीं ये दोनों जाने पहचाने हैं ये पति पत्नी है इन्हें जाने दो

मैं इन्हें जानता हू ये लोग किसी की कब्र देखने आए थे मेरे साथ इस लड़की का छोटा बच्चा मर गया था ये उसे देखने आती है उसकी कब्र पर क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें