
वो बुढ़ा आदमी कहता है कि ये तुम्हारा कौन है तो दीपेन्द्र कुछ नहीं बोलता लेकिन वह लड़की भी चुप रहती है और कहती है कि हम बहुत मुसीबत मे हैं ये मेरा कोई नहीं है और उस बूढे आदमी को सारी बातें बता देती है
बुढ़ा आदमी कहता है कि तुम दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि तुम दोनों सच बोल रहे हों
मैं यहा का पहरेदार हूं
तुम लोग बाहर निकालना चाहते हो तो मैं तुम्हें रास्ता बताता हू
लेकिन किसी को भी वह रास्ता ना बताना
जाओ जाओ जल्दी से यहा से चले जाओ और वह कब्रिस्तान से निकलने का रास्ता दोनों को बता देता है
दीपेन्द्र उस बूढे आदमी को धन्यवाद देता है और दोनों वहां से जाने लगते हैं तभी एक आदमी उन दोनों को रोक लेता है और कहता है कि ये दोनों तस्कर है
ये दोनों मुझे ठीक नहीं लगते चलो मेरे साथ
लेकिन वो आदमी कहता है कि नहीं ये दोनों जाने पहचाने हैं ये पति पत्नी है इन्हें जाने दो
मैं इन्हें जानता हू ये लोग किसी की कब्र देखने आए थे मेरे साथ इस लड़की का छोटा बच्चा मर गया था ये उसे देखने आती है उसकी कब्र पर क्रमशः
टिप्पणी करे