एक लड़के का शौक

रोज एक लड़की के साथ घूमने का शौक

प्यार करने का शौक

था अमीर बाप का बिगड़ता बेटा

किसी की ना सुनता

रोज रातें बिताने वाला

अब तो रातें गुलजार होने लगीं

खूब मजा आता उसे ल़डकियों के शरीर से खेलने मे

वो रोती तो उन्हें और रुलाने मे उसे और मजा आता

अब एक दिन एक लड़की को जब उसके बारे में पता चला कि इसके ये शौक है

तो उसने उसकी बहन को ये बात बता दी दोनों सहेलियाँ थी बहन को भाई के बारे में कुछ नहीं मालूम था वो तो सबके सामने शरीफ बना रहता था

अब उसने एक रात उस लड़की को भी बुलाया वो घूंघट मे आई

लड़का बोला कि घूंघट मे क्यों आई उतारो ये साड़ी मुझसे अब बर्दाश्त नहीं हो रहा

और वो साड़ी खींच देता है तो देखता है कि मुह ढक कर वो लड़की अपनी हथेलियों से रो रहीं थीं

उसने उस लड़की से कहा कि क्या हुआ

लड़की ने कहा कि मैं अब किस मुह से तुम्हें भाई कहु

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें