यदि आप किसी अनजान के बिना रह नहीं सकते

उसे भुला नहीं सकते

आप समझ ही नहीं पाते हैं कि उससे आपका क्या रिश्ता है या आपको उससे क्या लगाव है

उसके बिना आपको उलझन होती है तो ये समझ जाना कि आप किसी जन्म मे उसे पा चुके हैं या पाने की एक इच्छा मन मे रह गई थी

आप उसे भूल नहीं पाते है और आपकी हरएक श्वास उसके लिए रोती है लेकिन इतना जान लो कि इस जन्म मे अगर उसे आप पाने का प्रयास करने की कोशिश करते हैं तो वो या तो आपसे दूर चला जाएगा या आपको छोडकर चला जाएगा हमेशा के लिए

किसी मे बंध जाना बिल्कुल भी ठीक नहीं

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें