बेबसी की मारी भाग 283

मौसी अर्जुन को मना कर देती है कि वो नीलू को नहीं भेज सकती

अर्जुन कहते हैं कि अच्छा मौसी मुझे उन दोनों को देख लेने दो

मौसी कहती हैं कि उन मनहूस लोगों को देखकर तुम क्या करोगे

खाना खा कर जाना खाना बन चुका है

और मौसी कहती हैं तो अर्जुन कहते हैं कि मुझ जैसे पापी को खाना खिला कर क्या करोगी मौसी

मौसी कहती हैं कि मेहमान हमारे लिए भगवान के बराबर होता है

और एक थाली मे खाना लाकर देती है परंतु अर्जुन खाना नहीं खाते हैं और उठकर खड़े हो जाते हैं मौसी कहती हैं कि अन्न का तिरस्कार नहीं किया करते लेकिन अब जैसी तुम्हारी मर्जी क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें