मुझे कुछ ब्लोगर्स की याद भी आती है

जब मैं wordpress मे पोस्ट करती हूं तब मुझे लगता है कि ये मेरी पोस्ट मे क्यों नहीं आए और मैं उन लोगों को खोजती हूं और उनकी पोस्ट में पहुंच जाती हू

एक और बात की इन्टरनेट दिमाग को भी पकड़ लेता है अगर आप किसी को याद करते हैं तो आप देखते होंगे कि उसको भी आपकी याद आ जाती होगी और वो आपकी पोस्ट मे चला आता है

या तो उसकी पोस्ट आपको दिख जाती होगी

कुछ दिन पहले मैं फ़ेसबुक मे कुछ लोगों को याद कर रहीं थीं वो लोग बहुत अच्छी अच्छी पोस्ट करते थे और मुझे उनकी पोस्ट देखने में बहुत अच्छा लगता था लेकिन बहुत दिनों बाद उन लोगों की याद आई तो देखा कि उनकी पोस्ट मेरी प्रोफाइल मे सबसे उपर थी

अभी मैं wordpress मे भी कुछ ब्लोगर्स को याद कर रही थी तो देखती हूँ कि वे सब मेरी पोस्ट में आ चुके है और अब मैं उन्हें कहां छोड़ने वाली मैंने भी दिल खोलकर उनके ब्लॉग पढ़े और उन्हें प्रतिक्रिया दी

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें