बेबसी की मारी भाग 284

अर्जुन वापस चले जाते हैं मौसी नीलू को अर्जुन से मिलने नहीं देती

जय श्री भी अर्जुन को नहीं पहचानती वो अभी 6 महीने की बच्ची थी उसे बाप का प्यार नहीं मिला अर्जुन ने कभी भी प्यार से अपनी गोद मे नहीं खिलाया था

अब तो अर्जुन परेशान हो गए थे कि अब वो समाज मे अपना मुह कैसे दिखाएंगे अब तो शैल की शादी ही रुक जाएगी अब किसी भी तरह नीलू को यहा लाना होगा लेकिन नीलू को लेने कौन जाएगा

अर्जुन अपने चाचा के लड़के प्रेम नारायण से कहते हैं कि जाओ तुम भाभी को ले आओ उसकी मौसी बहुत बदमाश है भेज नहीं रहीं हैं

प्रेम नारायण नीलू को लेने जाने को राजी हो जाते हैं और अर्जुन से कहते हैं कि भैया तुम चिंता मत करो मैं भाभी को ले आऊंगा

अर्जुन कहते हैं कि शैल की सगाई के सिर्फ 20 दिन बाकी है अगर नीलू नहीं आएगी तो सगाई रुक जाएगी

क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें