
हम पीछे रह जाते हैं और अपने उद्देश्य की ओर नहीं पहुंच पाते
कैसे भी हो
कितनी भी परेशानियां हो
कैसे भी लोग हो
कितनी ही बाधाएँ आती हो
पैसे की तंगी का बहाना
फटे हुए कपडों की ओर मत देखो
भूखे पेट ही सही
लेकिन आगे बढ़ो तो सही
यह प्रक्रिया तो चलती ही रहेगी
वो जीवन भी क्या जो दूसरों पर आश्रित हो जाए
आत्मनिर्भरता की भावना अपने दिल मे होनी चाहिए
दूसरों की चीजों को देखने का प्रयास मत करो
अपना थोड़ा भी होगा उस मे ही सुख होगा
आत्मा का सुख अपनी मेहनत से ही नसीब होता है
❤️❤️
टिप्पणी करे