निःसंतान

एक बच्चे को जन्म देने के लिए उसने क्या क्या नहीं किया
उसने अपने शारीर को मिटा दिया
अपने शरीर को पीड़ा दी
क्यों एक संतान पाने के लिए उसने अपनी मान मर्यादा को भी खो दिया
अपने सुंदर शारीर मे जहर भर लिया
एक बच्चा तो पाया
बड़ा हुआ
और तब उसने अपनी माँ से कहा कि मेरे पीछे पडी हो चैन से जीने नहीं देती तुमने मेरे लिए क्या कर दिया ऐसा जो मुझे तुम्हें झेलना पड़ेगा
अब माँ ने उससे कहा कि
यही सब सुनने के लिए तो शायद मैंने तुम्हें जन्म दिया
मैं निःसंतान ही भली थी
और अपना मुहँ अपने हाथो से ढक कर रोने लगी
बेटे ने कहा जाओ नाटक मत करो खाना बनाओ मेरी पत्नी और मैं अभी अभी घूम कर थके मांदे आए है तुम्हारा तो रोज ही बीमारियां का बहाना लगा रहता है
लोग संतान के लिए क्या क्या नहीं करते
कहते हैं कि जबरदस्ती की संतान अच्छी नहीं होती
टिप्पणी करे