लापरवाही सभी दुःखों और मुसीबतों की जननी होती है
अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग दूसरों पर निर्भर होते हैं या उन्हें किसी की विरासत या जायदाद मिल जाती है
आराम से खाते और पड़े रहते हैं
लेकिन एक दिन ऐसे लोगों की बड़ी दुर्दशा होती है
क्योंकि वो सिर्फ उसी सम्पत्ति पर निर्भर रहते हैं कुछ कोशिश भी नहीं करते
अंत मे सारी दौलत समाप्त होने लगती है कुआं भी एक दिन खाली हो जाता है
अंत मे एक एक दवाई और इलाज के लिये वो लोग तरस कर मर जाते हैं उनका फिर कोई साथ नहीं देता
टिप्पणी करे