
मुफ्त के सेवा करने वालों की अक्सर वैल्यू कम हो जाती है और वह किसी का इस्तेमाल बन जाता है
लोग उसे इस्तेमाल करने लगते हैं अपना मन बहलाने के लिए उसके पास चले आते हैं और घंटों बैठे रहते हैं
आप संकोच वश कुछ नहीं कह पाते और सबकी सेवा मे तैयार रहते हैं आप सोंचते है कि ये व्यक्ती कहीं नाराज ना हो जाए
आप मदद करिए जिसको बहुत जरूरत है लेकिन बिना वज़ह की भीड़ मत बढ़ा लो
क्योंकि अभी समय अच्छा है बहुत लोग आ जाएंगे
लेकिन जब समय कमजोर हो जाएगा तब सिर्फ एक या दो ही दिखेंगे
किसी के लिए नतमस्तक होने से बचे
टिप्पणी करे