किसी को शाप नहीं देना चाहिए

कुछ लोगों को जब कोई तंग करता है तो गुस्से मे आकर मुहँ से कुछ गलत शब्द निकाल देते हैं

लेकिन ये नहीं करना चाहिए अगर किसी के ऊपर गुस्सा आए तो तीन बार थूक कर थोड़ा सा पानी पी लेना चाहिए और अगर माफ़ ना कर सके तो एक जगह बैठ कर अपने आंसुओ को रुमाल से पोंछ लेना चाहिए

मालूम है कि कुछ लोग बहुत तंग करते हैं इतना तंग करते हैं कि कुछ बोल अनायास ही निकल जाते हैं

जो उसके हित मे नहीं होते ये और जब मन मे तकलीफ होती है और कोई आपके ह्दय मे घात करता है तो स्वाभाविक रूप से मुहँ से निकले हुए शाप का असर पूरे वातावरण पर पड़ता है

उसका असर आप पर भी पड़ सकता है आपको भी नुकसान पहुंचा सकता है

😓😓

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें