देव दासी भाग 582

अपने सजे हुए उस रूप को याद करती हैं और याद करती है कि वीर सिंह उसे कितना सज़ा कर रखते थे और सुरुचि के प्रेम मे इस कदर डूब जाते थे कि उन्हें कुछ ध्यान ही नहीं रहता

सुरुचि वीर सिंह की हर खुशी का ध्यान रखती थीं

वीर सिंह भी सुरुचि से बहुत खुश रहते थे

सुरुचि को मालूम था कि वह एक देव दासी है उसे किसी के प्रेम मे इस कदर नहीं डूबना चाहिए

वीर सिंह के कोई संतान नहीं थी इसलिए वह सुरुचि को मंदिर से उसकी कीमत चुका कर लाए थे

उन्हें संतान सुख प्राप्त करना था इसीलिए सुरुचि को वो बहुत प्यार करते थे ताकि संतान बुद्धिमान और सुंदर पैदा हो

सुरुचि इस बात को भूल चुकी थी कि वह एक देव दासी है सिर्फ वीर सिंह का वारिस देने आई है

लेकिन वह किस तरह खो चुकी थी वीर सिंह मे

क्रमशः

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें