लोग सुखों की मांग पूजा अर्चना करते समय ईश्वर से करते हैं और खुश होकर भगवान प्रदान भी कर देते हैं
लेकिन क्या आपने सोंचा की आपने ईश्वर से क्या मांग लिया दुःखों की जड़ ही मांग ली
गौर किया होगा आपने
एक सुख मे कितने सारे दुख हैं
लोग संतान मांग लेते हैं
धन मांगते हैं
यश मांगते हैं
और भी बहुत कुछ मांग लेते हैं
लेकिन इनमें कितना कष्ट छिपा हुआ है
बाद मे इन सबसे भी जी भर जाता है
टिप्पणी करे