
लेकिन सुरुचि ये क्या सोंच रही थी वो तो सारा समय बीत चुका था लेकिन
वह उस हवेली मे जो पुराणी और बंद पड़ी थी उसमे अपनी यादें समेट रही थी
उसकी वो वीणा जो एक अलमारी मे बंद पड़ी हुई थी उसे वह बार बार देख रही थी उसमे धूल हम चुकी थी और भी बहुत कुछ था वहां जो याद कर कर के वह मंद मंद मुस्करा रही थी
लेकिन अब उसकी एक याद और भी जुड़ी थी जिस जगह पर वीर सिंह ने उसे थप्पड़ मारा था और वह सिसक रही थी
क्योंकि वीर सिंह की जरूरत पूरी हो गई थी उनका मन भी सुरुचि से भर गया था और सुरुचि के बच्चों को भी वीर सिंह ने छीन लिया था
उनके बच्चे ठाकुर की वारिस थे
वीर सिंह को अब वारिस मिल चुके थे एक नहीं दो बेटे एक साथ
और अब वीर सिंह सुरुचि को जान से मारना चाहते थे
सुरुचि को वह स्थान भी याद आता है जहां सुरुचि को जहर दिया गया
वो स्थान भी याद है जहा सुरुचि का गिलास गिर गया था और एक चूहा उसका मीठा सुगंधित पेय पी रहा था और उसकी चीखें निकली थी जब वह चूहा तड़प कर मर गया था
क्रमशः
टिप्पणी करे