जो लोग अपनी जिंदगी से ऊब चुके हैं

मैं कुछ लोगों को अक्सर देखती हूँ हमेशा नकारात्मक बातेँ ही किया करते हैं

अपने जीवन शैली मे सुधार की बहुत आवश्यकता है क्योंकि नकारात्मक विचार तभी आते हैं जब आपकी जीवन शैली मे कुछ ऐसा होता है जो आपको पसंद नहीं होता

लेकिन हमेशा ही हमे अपनी मनपसंद का कुछ नहीं मिलता

जीवन अपनी तरह से ही नहीं जिया जा सकता है

कुछ कमियां रह जाती है

हर परिस्थितियों से निपटने के लिए कुछ प्रयास करने पड़ते हैं

परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कुछ करना होगा

कभी कभी ऐसी परिस्थिति आ जाती है जिसमें हमे घुटने टेकने पड़ते है

लेकिन फिर भी हम निराश ना हो

ये तो जीवन है

इसे चलने दें

लोग आते हैं जाते हैं

कुछ आपको पसंद नहीं करते

कुछ को आप पसंद नहीं करते

फिर भी आपसी तालमेल के साथ

जबर्दस्ती ही जीवन को आगे बढ़ाया जाता है

जीवन है तो जी लो

ले लो अनुभव

वर्ना एक दिन

कहोगे की पहले का समय

ही अच्छा था

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें