
अचानक सुरुचि शिव जी के ध्यान मे मग्न हो जाती है और वह प्रार्थना करती हैं कि उसे अब इस जन्म से मुक्त कर दो
तभी उसका ध्यान पहाड़ी की तरफ जाता है
उसका ध्यान टूट जाता है
पहाड़ी के उस पार धूँआ ही धूँआ उठ रहा था
अब वह देखने के लिए उठती है लेकिन उसे कुछ दिखाई नहीं देता है
पीछे की तरफ ध्यान लगाते हुए वह उठती है आगे बढ़ती है तो देखती है कि झोपड़ी में आग लगी है
वो वहां तक तो पहुंच नहीं पाती लेकिन वह जोर से भागती है और वही पर जाने का प्रयास करती है वह जहां से आई थी
वो वापस गीता के पास पहुंच जाती है और गीता से कहती है कि उस झोपड़ी से आग निकल रही है
गीता जोर से हंस पड़ती है कहती हैं कि वहां कोई नहीं जाता तुम कैसे वहां चल दी
तुम्हें डर नहीं लगा
क्या अपनी पुरानी यादें समेटने गई थी
मैने तुम्हारे बारे में किसी को कुछ नहीं बताया वीर भईया को नहीं पता है कि तुम यहाँ पर हो
कामिनी भाभी को तुम्हारा सत्य मालूम नहीं है
अभय और रोहित को भी तुम्हारे बारे में कुछ नहीं पता
तुम चुप ही रहना
अज्ञातवास मे रहो वही तुम्हारे लिए बेहतर होगा
तुम्हारा अतीत का अब कोई महत्व नहीं है तुम वीर सिंह के लिए मर चुकी हो
क्रमशः
टिप्पणी करे