दिखावा ही सबकुछ नहीं होता

लोग दिखावा करते हैं खुद को सबसे अधिक साबित करने की कोशिश करते हैं लेकिन जरा सोंचे

आप कितने महत्त्वपूर्ण हैं खुद के लिए

आप अपने आपको किसी से कम ना समझे

अपना स्वाभिमान बना कर रखें

अपना एक सिद्धांत होना चाहिए

किसी को प्रसन्न करने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें

किसी की मदद अपनी सामर्थ्य के अनुसार ही करें

सबसे पहले तो अपने खास व्यक्तियों को अपने जीवन में खास स्थान दें

उन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने आपके लिए खुद को नहीं देखा

उन लोगों को स्मरण मे रखना चाहिए जो आपको बेहद प्यार करते हैं आपकी बहुत परवाह करते हैं

अगर आप इनको नाकार देते हैं तो यही आपके लिए अशांति का कारण बनता है

अपना एक सिद्धांत होता है

जैसे कि हम किसी की मदद निस्वार्थ करें तो बेहतर होगा

सम्मान की इच्छा ना करें वही बेहतर होगा

ये जीवन है अगर इसे एक सही तरीके से जिया जाए तो हो सकता है कि आपके जीवन की कुछ समस्या का हल हो सकता है

🥰🌹🥰

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें