
कामिनी कहती हैं कि अभी इससे काम मत कहो ये अभी बीमार है
अच्छा तुम अभी मेरे साथ चलो
सुरुचि कहती हैं कि नहीं मैं काम करूंगी मुझे काम करने मे अच्छा लग रहा है अब मैं ठीक हुँ दीदी आप जाओ और कोई काम हो तो मुझसे कह देना
कामिनी कहती हैं कि तुमने मुझे दीदी कहा है
ठीक है मैं चलती हूं अभी ठाकुर साहब बहुत जरूरी कार्य से गए हुए हैं
सौम्य भी उनके साथ हैं
और कामिनी वहां से चली जाती हैं
तभी दरवाजे पर दस्तक होती है और कामिनी गीता से कहती है कि गीता देखो तो कौन आया है गीता भी दरवाजे पर जाती है और झरोखे से देखती है और कहती है भाभी कुछ लोग हमारे दरवाजे पर खड़े हुए है मुझे तो दरवाजा खोलने मे डर लग रहा है
अच्छा तो उन्हें पीछे वाले दरवाजे पर आने के लिए कहती हूँ
क्रमशः
टिप्पणी करे