बडी बड़ी बातें करते हैं लोग
कहते हैं कि धन के बिना भी शांति की प्राप्ति हो सकती है
लेकिन मैं कहती हूँ कि कदापि नहीं हो सकती
धन हमारी जरूरत है
हमारी जरूरत धन से पूरी होती है
रहने के लिए घर
खाने के लिए खाना
पहनने के लिए वस्त्र होने चाहिए
अगर ये नहीं होगा तो शांति नहीं होगी
अशांति हमेशा तब ही होती है जब हम धन के पीछे भागते हैं
अगर हमारे पास पर्याप्त धन है
और हम अपने धन का सही उपयोग करते हैं तो हमे शांति ही शांति होगी
अगर हम अपने धन का सही उपयोग
नहीं करते हैं तो हमे शांति नहीं मिल सकती
टिप्पणी करे