आदमी और जानवर मे बहुत फर्क़ देखते हैं फिर भी लोग जानवरों की तुलना इंसान से किस प्रकार की है
– जानवर और आदमी
आजतक किसी जानवर ने,
किसी जानवर की तुलना,
आदमी से नहीं किया है।
आदमी आदमी की तुलना,
जानवर से जरूर किया है।
आदमी की वीरता की तुलना,
लोग सिंह या बाघ से कर देते हैं।
सज्जन आदमी की तुलना,
लोग गाय से कर देते हैं।
मूर्ख आदमी की तुलना,
लोग गधा से कर देते हैं।
रात भर जगनेवाले की तुलना,
लोग चमगादड़ या उल्लू से कर देते हैं
कभी कभी तो धनी आदमी की तुलना,
लोग उल्लू से भी कर देते हैं।
वफादारी निभानेवाले की तुलना,
लोग कुत्ते से कर बैठते हैं।
काले रंग के आदमी की तुलना,
लोग कौवे से कर देते हैं।
लोग आदमी से तुलना आदमी का,
खूब आसानी से नहीं करते हैं।
मतलब साफ है,
जानवर आदमी नहीं बनता है।
लेकिन,
आदमी जानवर जरूर बनता है।।
Anupama shukla
टिप्पणी करे