
कोई कितना भी धन कमाने की चाह रखता है
कभी कभी धन कमाने की कोशिश में इंसान अपनी भूख प्यास और नींद को भी एक किनारे रख देता है
भूख लगती है तो उसके पास समय से खाना खाने का समय नही मिलता
नींद लगती है तो इंसान सोता नहीं है क्योंकि उसे बहुत सारे पैसे कमाने हैं
ठीक है पैसे जरूर कमाने चाहिए
लेकिन समय से खाना खाना
और समय से सोने पर भी ध्यान देना चाहिए
क्योंकि अगर आप अस्वस्थ हो गए तो आपके कमाये हुए पैसे किसी काम के नहीं रह जाएंगे
क्योंकि पैसे तो बहुत आ जाएंगे
बैंक भर जाएंगे
सारी सुख सुविधा भी हो जाएगी
लेकिन भूख और नींद के लिए आप तरस जाएंगे
टिप्पणी करे