
कामिनी कहती हैं कि हां तुम ठीक कहती हो उन्हें पीछे के दरवाजे पर आने के लिए कहो रात हो चुकी है घर पर कोई नहीं है वीर सिंह और सौम्य भी नहीं है
गीता उन लोगों से कहती है कि क्या बात है
तो वो लोग कहते हैं कि दरवाजा खोल
मुझे वो महिला तुम्हारे पास है उसे बाहर निकाल दो हम चले जाएंगे
गीता कहती हैं कि कौन सी महिला
वो लोग कहते हैं कि वो जो कुछ दिन पहले तुम्हारे घर आई है वो वही रह रही है वह बहुत ही अपशकुन महिला है
वो तुम्हारे घर का सर्वनाश कर देगी
निकालो उसे वर्ना हम जबरन उसे यहा से ले होंगे
तभी सुरुचि वहां से सब सुन लेती है और वो पीछे की ओर पलट जाती है
वो समझ चुकी है कि ये लोग कौन है और यहा क्यों आए हैं
वो वहां से निकल कर भागती है
वही पुरानी हवेली पर
और अंधेरे में भागती हुई सहसा उसी शिव जी के मंदिर के पास जा पहुंचती है और शिव जी को प्रणाम करते हुए उसी दीवार की ओर चढ़ जाती है जहां से वह पहले भाग निकली थी
क्रमशः
टिप्पणी करे