
प्रेम कहते हैं कि मौसी अब ऐसा नहीं होगा
भैया अब बहुत बदल चुके हैं अब पीना भी कम कर दिया है समय से घर आते हैं
घर में सब कुशल हैं
और अब भैया ऐसा नहीं करेंगे आप भाभी को मेरे साथ भेज दो
मौसी कहती हैं कि लेकिन इसके पापा अगले महीने रायपुर से इसे लेने आ रहे हैं
जब वो आ जाएंगे तब ये चली जाएगी तब बहुत दिनों तक अपने माँ बाप के पास रहेगी
बहुत दिनों से ये रायपुर नहीं गई है
प्रेम कहते हैं कि मौसी शैल की शादी भी अगले महीने ही हो जाएगी
तीन दिन बाद गोद भराई होगी
उसके बाद बहुत जल्द ही शादी हो जाएगी
शादी की तारीख भी निकल चुकी है
अगर इस साल शादी नहीं हुई तो बहुत मुश्किल होगी बड़ी मुश्किल से ये लड़का मिला है
अकेला लड़का है
एक दुकान है
माँ है सिर्फ
और खेती किसानी है
किसी का भला हो जाए तो इससे अच्छी क्या बात हो सकती है
आप भाभी को ले जाने की तैयारी करो मैं कल सुबह भाभी को ले जय जाऊँगा
अब मेरी जिम्मेदारी है
क्रमशः
टिप्पणी करे