
कभी कभी जिंदगी सब्र करते करते आखिरी पड़ाव तक आ जाती है और आप पछताने लगते हैं कि अवसर तो मिले थे कोशिश नहीं की
सब्र अधिक समय तक उचित नहीं सब्र की भी एक सीमा होती है
उदाहरण के लिए
एक लड़की बहुत प्रेम करती थी एक किसी से
लेकिन लड़का बेरोजगार था इसलिए माता पिता शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे
लड़का कह रहा था कि मैं तबतक शादी नहीं करूंगा जब तक आत्मनिर्भर नहीं हो जाता
लड़की ने कहा कि मैं एक वर्ष तक इंतजार करुँगी तबतक मैं भी आत्मनिर्भर हो जाऊँगी उसके बाद मैं तुम्हारा विचार त्याग दूंगी
मैं पूरा जीवन बर्बाद नहीं कर सकती
लड़के ने कहा कि मैं अब तुम्हारा इंतजार नहीं करूगा
जिसको सब्र नहीं है
लड़की ने अपनी राह पकड़ ली
और बोली मैं अधिक सब्र नहीं कर सकती
और रिश्ता टूट ग़या
❤️❤️❤️
टिप्पणी करे