आज बीकानेर की यात्रा पर जा रही हूँ
दुरंतो सियालदह से बीकानेर ac 2 tyre
तीन दिन से तैयारियां कर रही हूँ
सब बड़े खुश हैं
कल मैंने लड्डू बना लिए थे
मुझे पता है कि दुरंतो में लंच
ब्रेकफास्ट
Dinner सब मिलता है
बहुत अच्छी यात्रा होगी
सोने के लिए बिस्तर भी मिलते हैं
पूरी सुरक्षा होती है
वैसे तो मैं कई बार इस ट्रेन में गई हूँ
Suitcase
Bag
सब तयार हो चुके हैं
गर्म कपड़े भी रख लिये हैं
थोड़ी सी सब्जी रोटी भी रख ली है क्योंकि बीकानेर कल शाम 7 बजे पहुंचेंगे वहां हम लोग अपने घर का बना खाना खाएंगे
चाय पियेंगे
और सभी लोग 4 बजे स्टेशन कर लिए रवाना होंगे ट्रेन 5 बजे आएगी
बाकी बाद में बताएंगे
बहुत तैयारियां बाकी हैं
ब्लॉग लिखने पर अभी पतिदेव गुस्सा होंगे
अच्छे भी मुहँ बनाएंगे
Good afternoon
सब लिखूँगी की सफर कैसा रहेगा
टिप्पणी करे