आज मैं बीकानेर जा रही हूँ

आज बीकानेर की यात्रा पर जा रही हूँ

दुरंतो सियालदह से बीकानेर ac 2 tyre

तीन दिन से तैयारियां कर रही हूँ

सब बड़े खुश हैं

कल मैंने लड्डू बना लिए थे

मुझे पता है कि दुरंतो में लंच

ब्रेकफास्ट

Dinner सब मिलता है

बहुत अच्छी यात्रा होगी

सोने के लिए बिस्तर भी मिलते हैं

पूरी सुरक्षा होती है

वैसे तो मैं कई बार इस ट्रेन में गई हूँ

Suitcase

Bag

सब तयार हो चुके हैं

गर्म कपड़े भी रख लिये हैं

थोड़ी सी सब्जी रोटी भी रख ली है क्योंकि बीकानेर कल शाम 7 बजे पहुंचेंगे वहां हम लोग अपने घर का बना खाना खाएंगे

चाय पियेंगे

और  सभी लोग 4 बजे स्टेशन कर लिए रवाना होंगे ट्रेन 5 बजे आएगी

बाकी बाद में बताएंगे

बहुत तैयारियां बाकी हैं

ब्लॉग लिखने पर अभी पतिदेव गुस्सा होंगे

अच्छे भी मुहँ बनाएंगे

Good afternoon

सब लिखूँगी की सफर कैसा रहेगा

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें