❣️ #हृदयस्पर्शी ❣️
रस्म ने कभी नहीं मिलाया हमें
जज़्बात ने कभी नहीं भुलाया तुम्हें
💞
मेरी जिंदगी में तेरा होना या ना होना
इसी उधेड़बुन ने उम्र भर रुलाया हमें
💞
मेरी पहली ख्वाहिश जुड़ी थीं तुमसे
आखिरी ख्वाहिश भी बनाया तुम्हें
💞
पहली आखिरी के बीच उम्र गुजर गई
उन्हीं ख्वाबों ने चैन से सुलाया हमें
💞
फासलों का तो अब वजूद ही ना रहा
जबसे भावना में रिश्ता बनाया तुमसे
💞
कभी ख़ुद को अकेला मत समझना
तुम्हारे लिए ही ऊपरवाले ने बनाया हमें।
❤❤❤❤❤
Leave a reply to surinder kaur जवाब रद्द करें