कभी कभी दिल करता है,
दिल निकाल कर रख दूँ,
और कह दूँ के लो…. इसमें
अपने रंग खुशबु भर दो ❤️
करीब न भी हुए,
महका तो करूंगी हर पल,
हर घड़ी तेरी यादों के
रंग बिखेरा करूंगी 😍
सुनो ❤️
मेरी आवाज़ की खनक ही
तुम्हारी मौजूदगी से है,
मेरे इर्दगिर्द रहा करो ना
मुझमें तेरी ये खनक अच्छी लगती है ❤️
टिप्पणी करे