परिवार ही एक हमे खुशी दे सकता है
लेकिन परिवार के सारे सदस्य अच्छे हो
नेक हो
आलसी ना हो
चापलूस ना हो
पहले लोग अपने परिवार मे ही रहते थे
माता पिता भाई बहन, बच्चे सब एक साथ रहते थे
मुसीबतों का सामना करते थे
एकता थी
संपन्नता थी
एक साथ खुशी मनाते थे
सुरक्षित थे
दुख मे भी एक साथ रहते थे
लोग आजकल अकेले रहना पसंद करते हैं
अपने बच्चे हो
बच्चे भी बड़े हो जाते हैं तो अपने रास्ते अलग कर लेते हैं
लेकिन वे ये नहीं जानते कि एक साथ मिलकर रहने मे कितनी सुरक्षा और कितना आनंद है
❤️❤️❤️🌹🌹🌹❤️❤️
Leave a reply to anupama shukla जवाब रद्द करें