देखते ही देखते उसी दिन बात पक्की हो जाती है आखिर कामिनी के जैसी लड़की और इतना अच्छा जाना पहचान का घर कहा मिलेगा
गोद भराई की रस्म आयोजित करने का दिन अभी बाकी था
पंडित जी से उसकी तिथि भी पक्की करानी थी
दोनों के पिता जी गले मिलते हैं और अभी तब वीर सिंह को कुछ भी पता नहीं था
अब कामिनी के पिता और भाई लोग घर आ जाते हैं और वे सबको ये खुशखबरी सुनाते हैं कि कामिनी की शादी पक्की हो गई है
वो लोग मान गए हैं आखिर हमारी कामिनी है ही ऐसी
सुंदर सुशील सर्वगुणसंपन्न
अब कामिनी जब ये बात सुनकर बहुत ही भावुक हो जाती है उसकी आँखों मे आंसू आ जाते है एक तो मनपसंद पति और दूसरी तरफ घर से बिदाई होने का कष्ट
कितने लाड-प्यार से उसे पाला था सबने सब उसे जान से ज्यादा प्यार करते थे क्रमशः

टिप्पणी करे