अर्जुन ने जब देखा कि ये डिब्बा कुछ भरा भरा सा है तो वो उस डिब्बे को खोलने लगते है उसमे से पकौड़े निकलते है अर्जुन भुखमरी की तरह पकौड़े पर टूट पड़े और सारे पकौड़े खा गए और लोटे मे पानी पीकर सो गए
बहुत गहरी नींद आ रही थी
सुबह जल्दी नहीं उठ पाएं और बिना खाए पिएं ऑफिस पहुंच गए वहां पर उनको खूब डांट पडी साहब ने कहा कि रोज देर से आते हो अगर नहीं आना है तो नौकरी छोड़ दो कल से अगर देर से आए तो बड़े साहब को शिकायत पत्र दे दूँगा समझे
अब शाम को शैल घर पहुंचती है और अपने भाई के लिए रोटी सब्जी बनाती हे और डिब्बे मे रख देती है। क्रमशः

Leave a reply to Interesting Blogs जवाब रद्द करें