आहत भाग 190

दीपेन्द्र पागलों की तरह चीत्कार कर रहा था उसके मुह से झाग निकलने लगा उसकी आंखे भेड़िया की तरह लाल हो गई थी और वो सबको झटके से गिरा कर मार रहा था

तभी एक आदमी पीछे से उठकर उसे लोहे के डंडा से मारने ही जा रहा था तभी दीपेन्द्र ने उसे देख लिया और झपट कर डंडा छीन लिया और उसको जमीन मे पटक कर लगातार प्रहार करने लगा उस आदमी का सर फ़ट गया था अब तो वो शायद मर भी गया था दीपेन्द्र ने उसे उठाया और बहुत दूर फेंक दिया था

उसको इस रूप में देखकर लड़की भी डर गई और वो एक कब्र के पास छिप गई

तीन आदमियों का दीपेन्द्र ने काम तमाम कर दिया था और अब दो आदमी थे वो अपनी जान बचाकर भागने लगे तभी दीपेन्द्र ने उन्हें भी देख लिया दीपेन्द्र को रात मे भी दिखने लगता था उसको आज फिर दौरा पड़ा था

दीपेन्द्र एक मानसिक रोगी था वो किसी वही गलत चीज को बर्दाश्त नहीं कर पाता था

क्रमश

“आहत भाग 190” के लिए प्रतिक्रिया 2

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें