कुछ लोगों को अपना जीवनसाथी पसंद नहीं, कहते हुए सुना मैंने

अच्छी नौकरी मिल जाती है तो उन्हें एक सर्वगुणसंपन्न लड़की की तलाश होती है शायद वे लोग ये भूल जाते हैं कि उनके अंदर कितने गुण है

लड़की देख आते हैं पसंद भी आ जाती है घर भी आ जाती है काम भी करती है लेकिन कुछ समय उसके साथ बिता देने के बाद मन भर सा जाता है मैंने ये कहते सुना कि इसे अँग्रेजी नहीं आती ये दिशाहीन लड़की है ये रू नहीं कमा सकती

अगर लड़की नौकरी करने वाली आ जाती है तो कहते हैं कि ये साँवली हैं रंग दबा हैं खाना अच्छा नहीं बना लेती, अजीबोगरीब लोग होते हैं कुछ

लेकिन समय बीतता है जब बीमार पड़ते हैं तब वही नापसंद पत्नी ही सेवा करती है रोज खाना बनाती है, कपड़े धोती है माता-पिता की भी सेवा करती है

जीवनसाथी को कभी भी नापसंद नहीं करना चाहिए अगर लड़की पसंद नहीं है तो आप उससे शादी मत करिए अगर आपने उसे पसंद कर लिया है और वो आपके घर आ गई है तो उसका तिरस्कार मत करिए

सीधी साधी लड़की जीवनसाथी बन कर बहुत कम ही आती है

वो जीवनसाथी सबसे बेहतर होती है जो आते ही सबको रुला रुला कर मारती है आंसू भी नहीं निकलने देती

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें