
सबको पता है कि एक दिन सबको जाना ही है इस दुनिया से और कुछ ले भी नहीं जा सकते हैं फिर भी इस दुनिया में कितना सारा बेकार की जमीन जायदाद, बैंक बैलेंस, सोना चांदी अपनी सुरक्षा के लिए अपने आने वाले समय के लिए जोड़ लेते हैं और फिर सब वस्तुएं यही पर पडी रह जाती हैं
भगवान कृष्ण ने गीता मे सत्य ज्ञान दिया है जिसे हम अपना समझते हैं वो कल किसी और का था और हमारे बाद किसी और का हो जाएगा
बड़े बड़े राजा महाराजा अपने अपने महल छोड़ कर चले गए उनके सारे सामान को संग्रह करके म्यूजियम बना दिया गया कि ये कभी थे इनका ये सामान था
टिप्पणी करे