
जीवन मे सुख की अनुभूति आत्मा से ही सम्भव है सुख की लिए इंसान मेहनत करके अपने जीवन के लिए धन कमाता है और आगे के लिए कुछ संचय भी करता है अपने मेहनत से कमाया हुआ धन से वो अपने परिवार के लोगों की आवश्यकताओं को पूर्ण करता है अपने बच्चों का भविष्य सुन्दर बनाने की कोशिश करता है और अपने लोगों की सेवा करता है और कुछ धन अपने बुढ़ापे के लिए भी बचा लेता है साधारण खाना, साधारण जीवन जीना ही उसका सुख होता है जो उसकी आत्मा तक जाता है
Leave a reply to Marciopoema.com जवाब रद्द करें