
ये एक अजीब बात है एक अजीब प्रश्न है मेरा जो मैंने आजतक ये होते कहीं नहीं देखा
प्रेम एक वासना है और प्रेम एक स्वार्थ भी है प्रेम को निस्वार्थ बहुत कम लोग ही समझ पाते हैं
हमेशा मैंने सुना, और मैंने देखा कि एक 17 साल या 30 साल से 35 साल की युवती ने एक बुढ़े व्यक्ति से ब्याह किया मैंने देखा कि वो अमीर बुढ़ा था उसके पास दौलत थी आलीशान मकान-मालिक था
मैंने ये कभी भी नहीं देखा कि एक गरीब बुढ़े व्यक्ति से किसी का प्रेम हुआ हो वो होगा भी नहीं
क्योंकि वो गरीब है बुढ़ा भी है उससे तो प्रेम होने का सवाल ही नहीं उठता पता नहीं लोग प्रेम के बारे में अनगिनत बातें करते हैं
टिप्पणी करे