
दो अनजान लोग एक दूसरे के साथ कैसे जिंदगी बिता देते थे जैसे कि आजकल लोग एक दूसरे को जान कर एक दूसरे के साथ जीवन बिताने को तैयार होते है परंतु कुछ लोग कुछ समय बाद ही अलगाव कर लेते हैं कुछ लोग उम्र भर साथ रहते हैं दुख मे, सुख मे एक दूसरे की पीड़ा को समझते हुए एक दूसरे का साथ देते हैं वो प्यार ही तो है जो दो अनजान लोगों को जोड़ कर रखता है
Leave a reply to satyam rastogi जवाब रद्द करें