बेबसी की मारी भाग 174

सब लोग चले गए थे अर्जुन अब नीलू को लाने की तैयारियां करने लगे

अब वो मौसी के घर नीलू को लेने पहुंच गए थे एक महीना बीत चुका था नीलू की खबर भी नहीं मिली थी

और ना ही उन दोनों की खबर लेने की किसी ने सोच ली थी

अब अर्जुन जब अचानक मौसी के यहां गए तो देखा कि उनकी बेटी जयश्री जमीन में घूम रहीं थीं घुटनों के बल खिसक रहीं थीं

वो बिल्कुल छोटी सी गुड़िया थी तभी अर्जुन उसे ध्यान से देखने लगे और उसे अपनी गोद मे उठाना चाहा लेकिन वो अर्जुन को नहीं पहचान सकीं और जोर से रोने लगी उसके रोने की अवाज सुनकर नीलू कमरे से निकली और जय श्रीं की तरफ भागी तो देखा कि अर्जुन वहां खड़े हुए थे

क्रमशः

“बेबसी की मारी भाग 174” को एक उत्तर

Leave a reply to satyam rastogi जवाब रद्द करें

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें