उसने जब अपने पति का कत्ल कर दिया

एक महिला ने अपने पति का कत्ल किया

कोई भी महिला अपने पति का कत्ल नहीं कर सकती

उसके एक 13 साल की बेटी थी उसके पहले पति का देहांत हो गया था वह एक फैक्ट्री मे काम करने लगी

उसकी मुलाकात विक्रम से हुई वह भी किसी कंपनी मे काम करता था पहले मुलाकात हुई और मुलाकात बढ़ती गई और प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली

अब विक्रम रानी के साथ उसी के घर मे रहने लगा

रानी अपनी बेटी को छोड़ कर काम पर चली जाती और विक्रम जल्दी घर आ जाता

उसकी बेटी सावित्री पर उसकी नीयत खराब हो गई और वो सावित्री के साथ बलात्कार करने लगा

अब सावित्री गर्भवती हो चुकी थी और रानी भी पेट से थी

एक दिन रानी सावित्री की हालत देख कर जान गई की कुछ गडबड है सावित्री रानी के डर से कुछ ना बताती

अभी ज्यादा देर नहीं हुई थी सावित्री ने सारा हाल रानी को बता दिया

अब तो रानी क्रोध और नफरत से पागल हो चुकी थी वो विक्रम को एक दिन भी देखना नहीं चाहती थी उसने विक्रम को कुछ भी जाहिर ना होने दिया

और रात के खाने मे उसने जहर मिला दिया और विक्रम से कहने लगी कि मैं बहुत किस्मत वाली हू जो तुम मेरी जिन्दगी मे आए आज तुम्हारी पसंद का खाना बनाया है

विक्रम ने कहा कि आज रात की ड्यूटी नहीं है क्या तुम्हारी

रानी ने कहा नहीं इसीलिए तो अच्छा खाना बनाया है

और विक्रम ने खाना खा लिया और सुबह विक्रम की मौत हो गई पुलिस आई और रानी और सावित्री को पकड़ कर पूंछ ताक्ष करने लगी तब सावित्री ने सारी बात बता दी

लेकिन कत्ल किया था जांच के बाद पता चला कि दोनों के पेट मे विक्रम के बच्चे थे

रानी ने कहा कि मैं अपना और सावित्री का गर्भपात कराएंगी

ज्यादा समय नहीं हुआ था दोनों का गर्भपात हो गया और रानी को जेल हुई लेकिन उसे बरी कर दिया गया

“उसने जब अपने पति का कत्ल कर दिया” को एक उत्तर

Leave a reply to Adarsh G जवाब रद्द करें

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें