कामिनी समझती हैं कि वीर सिंह उसे बहुत प्यार करते हैं और वे उसे कभी भी दुख नहीं देंग उसे बिना देखे वीर सिंह पर शक नहीं करना चाहिए
वीर सिंह कामिनी से कह्ते है कि कल तुम चली जाओगी मैं कैसे रहूँगा तुम्हारे बिना तो एक दिन भी ना बीत सकेगा
कामिनी हंसने लगती है कहती हैं कि अगर मैं ना गई तो सब क्या कहेंगे ये एक रस्म है
जाने दो मुझे
क्रमश

Leave a reply to stockdalewolfe जवाब रद्द करें