शादी का असली मतलब भाग 281

रूपा पढ़ाई में लगी हुई है तभी दरवाजे पर दस्तक होती है रूपा दरवाजा खोलती है वहां पापा जी खड़े होते हैं उन्हें हाथ मे गिलास था उसमे गर्म दुध था प्रमोद रूपा से कह्ते है कि लो मैं तुम्हारे लिए दुध लाया हू पी लो तुम्हें तो कुछ होश रहता नहीं है

मैं जाता हू ठीक से पढ़ना कुछ दिन बाद तुम्हारा इंटरव्यू है

तुम्हारी नौकरी लग जाए मुझे चैन की साँस मिले

वो जाने लगते हैं तभी रूपा कहती हैं कि एक सवाल समझ मे नहीं आ रहा है आप मुझे बता दो और प्रमोद रूपा को सवाल समझाने लगते हैं तभी सुनीता बरामदे मे खड़ी होती है वो प्रमोद को रूपा के कमरे मे जाते हुए देख लेती है और तभी प्रीति भी उधर से आती है वो अपनी गाड़ी अंदर कर रहीं होती है सुनीता का नौकर गेट खोलता है तभी सुनीता प्रीति से कहती है कि मैंने अभी उन्हें रूपा के कमरे में जाते देखा है आज तो रघु के सामने रंगे हाथों पकड़ेंगे क्रमशः

“शादी का असली मतलब भाग 281” को एक उत्तर

Leave a reply to AA1C जवाब रद्द करें

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें