आज कुछ अलग बनाने की इच्छा हुई

सुबह सुबह यहा मौसम ठंडा है कोलकाता मे कल रात से बरसात हो रहीं हैं अब घर मे मेरे पति का हुक्म हुआ कि आज ब्रेकफास्ट मे कुछ चटपटा बना लो

मेरा बेटा बोला मम्मी पकौड़े बनाओ और मैंने मूंग के पकौड़े बनाने की सोंच ली कुछ पकौड़े खाएंगे हरी चटनी के साथ और जो बच जाएंगे उसकी सब्ज़ी बना लुंगी

सबको मेरी सोंच पसंद आई और मैंने सबको पकौड़े बना कर गरमा गर्म चटनी के साथ खिला दिए

“आज कुछ अलग बनाने की इच्छा हुई” को एक उत्तर

Leave a reply to Radha Dasa Girish जवाब रद्द करें

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें